UP PWD: कार्यवाहक विभागाध्यक्ष बनें सत्य प्रकाश

0
104

लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क के पद पर कार्यरत सत्य प्रकाश को विभाग में कार्यवाहक विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। यह जिम्मेदारी अग्रिम आदेश तक के लिए दी गई है। ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग में स्थानान्तरण में गड़बड़ी मामले में हटाये गये तत्कालीन विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के बाद यह पद खाली था।

प्रमुख अभियंता सत्य प्रकाश को उत्तर प्रदेश (यूपी) में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत और उसे दुरूस्त रखने के लिए जाना जाता है। बीते दिनों प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क की जिम्मेदारी मिलने के बाद इन्होंने बड़ी व्यवस्था को खड़ा करने और ग्रामीण स्तर पर हर सड़क को दुरूस्त करने की संरचना की।

इनकी कार्य कुशलता को ध्यान में रखते हुए ही विभागाध्यक्ष के लिए उनका नाम सबसे ऊपर आया। विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही उन्हें प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन का जिम्मा भी दे दिया गया।

गौरतलब है कि, लोक निर्माण विभाग में बड़े उलटफेर के बाद में विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता को स्थानान्तरण में हुई गड़बड़ी में दोषी पाए जाने पर उन्हें पद से हटा दिया गया। इस मामले में कई और नाम सामने आए थे और उनको भी हटाने की कार्रवाई की गई थी।

Advertisement