बेटी के घर आयी माँ की रहस्यमयी मौत से सनसनी

0
35

कोलकाता : सोमवार की सुबह दमदम (Dumdum) के देवी निवास रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत के निकट से वृद्धा का लहूलुहान शव बरामद किये जाने से इलाके में सनसनी का माहौल है। मृतका की पहचान अल्पना दास (62) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अल्पना अपनी बेटी के घर आयी हुई थी। सोमवार की सुबह अचानक आवासन में रह रहे लोगों को एक जोरदार आवाज सुनाई दी। सब तुरंत अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि अल्पना का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा है। तुरंत पुलिस एवं स्थानीय पार्षद को घटना की सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 मंजिला इमारत से नीचे गिरने के कारण अल्पना की मौत हुई है।

हालांकि यह आत्महत्या है या फिर कोई दुर्घटना, फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है। पारिवारिक सूत्रों की मानें तो बेटी और जमाई के साथ अल्पना खुश थी। मृतका की बेटी और जमाई का कहना है कि उनके परिवार में न तो कोई अशांति थी और न ही अल्पना मानसिक अवसाद से ग्रस्थ थीं। बल्कि सोमवार की सुबह तो उसने अपने दामाद को चाय भी बनाकर दी। सब सामान्य ही चल रहा था। ऐसे में यह घटना कैसे घटी, अल्पना के परिवार वालों को भी समझ नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Advertisement