कोलकाता : सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की एक रिपोर्ट के मुताबिक जून की तुलना में जुलाई में बंगाल (West Bengal) में बेरोजगारी दर बढ़ी है। हालांकि बेरोजगारी दर में जो बढ़ोतरी दर्ज हुई है वह बहुत कम है। रिपोर्ट के अनुसार जून में राज्य में बेरोजगारी दर 6.5 फीसदी थी जो जुलाई में बढ़कर 6.8 फीसदी हुई है। CMIE की तरफ से यह भी बताया गया है कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से राष्ट्रीय बेरोजगारी दर में कमी आयी है। जुलाई में 10.99 फीसदी से घटकर यह दर 7.43 फीसदी तक पहुँच गयी है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र व तामिलनाडु में बेरोजगारी दर क्रमशः 1.9, 4.4 एवं 8.1 फीसदी दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें : बागुईआटी में पीट-पीटकर मत्स्य व्यवसायी की हत्या
Advertisement