स्नातक स्तर पर ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क : पार्थ चटर्जी

0
24

कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने घोषणा की है कि स्नातक स्तर पर कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अब विद्यार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। एक वीडियो संदेश में शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘राज्य सरकार के अधिनस्थ सभी सरकारी और सरकारी सहायताप्राप्त कॉलेजों और कुछ विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर दाखिला लिया जा रहा है। सभी स्थानों पर ऑनलाइन ही दाखिले की व्यवस्था की गयी है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि कोई भी कॉलेज आवेदनकारी विद्यार्थियों से किसी भी मद में रूपये नहीं ले सकेगा।’

उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री को मिली थी शिकायत

गौरतलब है कि आमतौर पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुछ कॉलेज 350 रुपये तो कुछ 400 रुपये तक लिये जाते थे। इस वर्ष भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री को जानकारी मिली कि कुछ कॉलेज विद्यार्थियों से प्रोसेसिंग फीस के तौर पर अधिक रुपये वसूल रहे हैं। इसके बाद ही उच्च शिक्षा विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि छात्र या छात्रा से दाखिले के लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 150 रूपये ही लिये जा सकते हैं। लेकिन गुरुवार को पुराने विज्ञप्ति को रद्द करते हुए शिक्षा मंत्री ने घोषणा कर दी कि ऑनलाइन आवेदन के लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं वसूला जा सकेगा।

Advertisement