14 अगस्त से Jadavpur University में शुरू होगा एडमिशन
कोलकाता : कोविड-19 की वजह से स्नातक स्तर पर दाखिले के विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के बाद अंततः मंगलवार से रविन्द्रभारती विश्वविद्यालय (आरबीयू) दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस संबंध में आरबीयू प्रबंधन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त की शाम 4 बजे तक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में भी दाखिले की प्रक्रिया इसी सप्ताह 14 तारीख से शुरू होने जा रही है। यहां दाखिले की अंतिम तारीख 4 सितम्बर है। हालांकि जेयू की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए जरूरी जानकारी दी गई है, जिसे दाखिले से पहले विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
आरबीयू के वीसी सव्यसाची बसु रॉयचौधरी ने कहा, “हम फाइन आर्ट्स और विजुअल आर्ट्स इन 2 फैकल्टियों में अभी दाखिले की प्रक्रिया नहीं शुरू कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों फैकल्टियों में प्रवेश परीक्षा (प्रैक्टिकल टेस्ट) के आधार पर ही दाखिला होता है। अतिमारी कोविड के कारण हम अभी दाखिले की प्रक्रिया को आयोजित करने की स्थिति में नहीं हैं। हम अभी भी अंधेरे में हैं, कि कब इन विषयों में दाखिला ले पाएंगे। इस बारे में फैकल्टि के एडमिशन बोर्ड ही इस बारे में निर्णय लेंगे।”
दूसरी तरफ प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देवज्योति कोनार ने बताया कि एडमिशन कमेटी ने अभी तक दाखिले को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। इसलिए प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में अभी दाखिले की प्रक्रिया को शुरू नहीं कर पा रही है।