चिड़ियाखाना में तृणमूल-भाजपा में झड़प

कोलकाता के अलीपुर स्थित चिड़ियाखाना में आज तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई।

0
27
Alipur Zoo

कोलकाता: कोलकाता के अलीपुर स्थित चिड़ियाखाना में आज तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। दोनों पार्टियों के बीच यह विवाद चिड़ियाखाना में मौजूद कर्मचारियों के यूनियन पर कब्जे को लेकर हुआ है।

आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के झंडे, बैनर और पोस्टर को उतारकर तृणमूल कांग्रेस का झंडा लगा दिया था जिसके बाद टकराव शुरू हुआ। अलीपुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

आरोप है कि सुबह करीब 11:30 बजे अचानक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भाजपा के झंडा, बैनर और पोस्टर को उखाड़कर फेंक दिया और वहां तृणमूल कांग्रेस के झंडे लगा दिए है।

Advertisement