Corona : 24 घंटे में देश में संक्रमण के नये मामले 57 हजार के पार, 17 लाख के करीब पहुँचे कुल मामले

2
39

पिछले 24 घंटे में 764 लोगों ने गंवाई जान, अभी भी 565103 सक्रिय मामले

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में रोजाना तेजी दर्ज हो रही है। शनिवार को देश में 24 घंटे का रिकॉर्ड आँकड़ा दर्ज हुआ है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार देश में बिते 24 घंटों में 57,117 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है। यह एक दिन में दर्ज हुए संक्रमितों की संख्या का रिकॉर्ड है। देश में नये मामलों में आई सर्वाधिक उछाल ने संक्रमण के कुल मामलों को 16 लाख 95 हजार 988 अर्थात लगभग 17 लाख के पास पहुँचा दिया है। शनिवार को 36,569 लोगों के स्वस्थ हो कर घर लौटने की खुशखबरी भी मिली, जिससे इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 10,94,374 पर पहुँच गई है। इसके साथ ही बिते 24 घंटे में जानलेवा वायरस ने और 764 लोगों को मौत की नींद सुला दी है। देश में मृतकों का कुल आँकड़ा शनिवार की सुबह 8 बजे तक 36,511 था। वहीं देश में 5,65,103 सक्रिय मामले थे।

यह भी पढ़ें : Corona बंगाल : 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 मामलों की पुष्टि, कुल मामले 70 हजार के पार

बिते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस की जाँच के लिए कुल 5,25,689 सेम्पल की जाँच की गई। विशेषज्ञों की मानें तो देश में टेस्टिंग की संख्या के बढ़ने की वजह से ही कोरोना संक्रमण के नये मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

Advertisement