Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1.47 लाख के पार, 24 घंटे में करीब 3,000 नये मामलों की पुष्टि

1
14

बीते 24 घंटे में 3,314 लोग हुए स्वस्थ, 55 की मौत

कोलकाता : राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आँकड़े को अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के नये 2,974 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद यहाँ संक्रमण का कुल मामला 1,47,775 पर पहुँच गया है। हालांकि राज्य का डिस्चार्ज रेट सुधार के साथ 79.75% पर पहुँच गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 3,314 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही अभी तक बंगाल में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का कुल आँकड़ा 1,17,857 हो गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह खबर लोगों को राहत दे रही है।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में 24 घंटे में 67 हजार से ज्यादा नये मामले, 1059 की मौत

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में आने की वजह से 55 और लोगों की मौत हो गयी है, जिसके बाद मौत का कुल आँकड़ा 2,964 हो गया है। 26 अगस्त तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 26,954 है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : September में 3 दिन के Lockdown की घोषणा, 20 तक School/College बंद

West Bengal के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

Advertisement