West Bengal : तो अब Corona संक्रमण रोकने के लिए खाद्य विभाग की नयी पहल, पूरी जानकारी यहाँ

0
17

कोलकाता : कोरोना संक्रमण (Corona Virus) रोकने लिए अब राज्य के खाद्य विभाग की तरफ से एक अहम निर्णय लिया गया है। दरअसल, कार्ड लेनदेन करके राशन देने के दौरान संक्रमण फैलने का भय बना रहता है, इसीलिए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब कथित तौर पर मोबाइल फोन पर आये ओटीपी (OTP) के जरिये ग्राहक राशन दुकान से खाद्य सामग्री ले पायेंगे।

सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में ग्राहकों को अपने साथ कार्ड लेकर नहीं जाना होगा। राशन लेने के लिए दुकान जाने पर ग्राहकों के रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइन पासवर्ड भेज दिया जायेगा। उस ओटीपी को दिखाने से ही ग्राहकों को राशन मिल जायेगा। खाद्य विभाग सूत्रों का यह भी कहना है कि उक्त पहल के तहत ग्राहकों के आधार कार्ड व मोबाइल नंबर को लिंक करने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यह प्रक्रिया समाप्त कर ली जायेगी। राशन डिलरों को भी इस नयी प्रक्रिया के मुताबिक काम करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस मामले में और अधिक जानकारी के लिए खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से संपर्क साधने की कोशिश की गयी थी लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी।

यह भी पढ़ें : Kolkata : बांग्ला फिल्म व सीरियल में काम दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, 2 गिरफ्तार

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

Advertisement