2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल में फेरबदल, युवा और नये चेहरों को ‘दीदी’ दे रहीं मौका

0
17
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिमबंगाल

कोलकाता : बंगाल में होने वाले 2021 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पाटियाँ जोर-शोर से लग गयी हैं। एक तरफ इस चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश भाजपा के नेता दिल्ली गृहमंत्री अमित शाह से मिलने गये हैं तो दूसरी तरफ राज्य की मुख्यमंत्री भी अपनी पूरी ताकत झोंकने से पीछे नहीं हटने वाली हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस बार युवाओं और नये चेहरों को नेतृत्व का दायित्व दिया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीदी ने 21 सदस्यों की एक नयी प्रदेश समिति और सात सदस्यों वाली एक कोर कमेटी की घोषणा की है। इस बार पार्टी ने युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी रतन शुक्ला, पार्था प्रतीम रॉय, गुरुपद टुडु और महुआ मोइत्रा को जिलों का प्रभार सौंपा गया है। वहीं हावड़ा, कूचबिहार, पुरुलिया, नादिया, झाड़ग्राम और दक्षिण दिनाजपुर सहित कई जिलों में पार्टी अध्यक्षों को हटाये जाने की खबर सामने आयी है।

एक नजर 21 सदस्यों की नयी प्रदेश कमेटी एवं 7 सदस्यों की कोर कमेटी की सूची पर

Advertisement