‘Sanatan Dharma को खत्म करना चाहता है ये घमंडी गठबंधन’, I.N.D.I.A पर बरसे पीएम मोदी

0
34
PM Modi

PM Modi MP visit: डीएमके (DMK) और कांग्रेस नेताओं के सनातन विरोधी बोल पर पीएम मोदी (PM Modi) ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के इंडिया फ्रंट पर करारा हमला बोला है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है. खुलकर हमला करना शुरू किया है. देश के हर कोने-कोने में हर सनातनी को, देश की मिट्टी से प्यार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. ये देश को गुलामी में धकेलना चाहते हैं. लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है. हमारी एकजुटता, संगठन की शक्ति से उनके मंसूबों को नाकाम करना है. बीजेपी राष्ट्रभक्ति की सेवा के लिए समर्पित है. बीजेपी हमेशा से एक संवेदनशील पार्टी है जो देश हित में काम करती है.

पीएम मोदी ने कहा इंडिया अलायंस (I.N.D.I.A Alliance) की नीयत है कि भारत को जिन विचारों ने इतने वर्षों तक जोड़ा है उसे तबाह कर दो. जिस सनातन के जरिए अहिल्याबाई होल्कर ने महिलाओं का उत्थान किया. ये इंडिया अलायंस उसे समाप्त करना चाहता है. जिस सनातन को गांधीजी ने जीवनभर माना, उनके आखिरी शब्द बने हे राम, ये इंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं. ये सनातन को तहस-नहस करना चाहते हैं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘भारत को टॉप-3 बनाने में मध्य प्रदेश की भूमिका है. इसे यहां के नौजवानों के लिए नए-नए अवसर तैयार होने वाले हैं. इतनी बड़ी तादाद में आप विकास के इस उत्सव को मनाने आए उशके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. आपका सेवक मोदी हर गारंटी को पूरी कर रहा है. इस रक्षाबंधन पर हमने गैस सिलेंडर की कीमत और कम कर दी. अब बहनों को सिलेंडर 400 रुपए सस्ता मिल रहा है. अब देश में 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा. हम अपनी हर गारंटी के पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम कर रहे हैं.

‘बिचौलियों को खत्म कर दिया’

हमारी सरकार ने कोविड में गरीबों को मुफ्त राशन दिया. हमारी कोशिश यही थी कि कोई गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी मां को अपना पेट बांधकर ना सोना पड़े. वो मां इस बात से ना तड़पे की मेरा बच्चा भूखा है. इसलि गरीब के इस बेटे ने गरीब मां की परेशानी की चिंता की. आप लोगों के आशार्वाद से यह जिम्मेदारी आज भी मैं निभा रहा हूं. मेरा प्रयास है कि मध्य प्रदेश ऊंचाईयों की बुलंदियों को छुए. हमने देश में बिचौलियों को खत्म कर दिया. मोदी की गारंटी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है.

मध्य प्रदेश को सौगात

पीएम मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. नर्मदापुरम जिले में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ समेत अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है. वहीं इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्रों की सौगात मध्य प्रदेश की जनता को पीएम मोदी ने दी है.

Advertisement