The Kerala Story: बंगाल में बैन, यूपी में टैक्स फ्री, कैबिनेट के साथ सीएम योगी देखेंगे फिल्म

0
83
The Kerala Story

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को बैन कर दिया है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे ‘टैक्स फ्री’करने का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ अपने कैबिनेट के साथ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखेंगे। योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट किया है कि, ‘द केरला स्टोरी’ उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी। इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि ‘केरला स्टोरी को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा और मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मई को इस फिल्म को आतंकी साजिशों को सामने लाने का श्रेय दिया था। उन्होंने कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया है।

बंगाल में फिल्म पर बैन से बवाल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में ‘द केरला स्टोरी’ पर तत्काल बैन लगाए जाने को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच वार-पलटवार जारी है। ममता सरकार का कहना है कि फिल्म पर बैन लगाया गया ताकि ‘नफरत और हिंसा की किसी भी घटना’ को टाला जा सके। ऐसे में बंगाल में अगर किसी भी सिनेमाघर में इस फिल्म को दिखाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, इस फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और इसका उद्देश्य सिर्फ केरल को बदनाम करना है। वहीं, बीजेपी ने ममता सरकार के इस कदम के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि राज्य सरकार पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए ये कदम उठाया है। ममता बनर्जी ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वो भी बीजेपी के साथ मिली हुई है क्योंकि केरल में सरकार में रहते हुए भी उसने फिल्म का विरोध नहीं किया।

Advertisement