Telephonic Study के लिए Toll free नंबर जारी

1
51
प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता : 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर राज्य के शिक्षा विभाग ने Telephonic Study के लिए Toll free नंबर जारी किया है। यह नंबर 4 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार विद्यार्थी Toll free नंबर 1800-123-2823 पर कॉल कर Telephonic Study का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल इस नंबर पर 10-12 लाइनों की व्यवस्था की गयी है। बाद में मांग के अनुसार इसमें वृद्धि की जा सकती है। बताया गया है कि शिक्षा के इस नयी प्रणाली के सफल होने के बाद इसे अन्य कक्षाओं के लिए भी लागू किया जाएगा। विद्यार्थी सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर में 1 बजे तक व दोपहर 2 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक दिये गये Toll free नंबर पर फोन कर प्रश्न पूछ सकते हैं।

Advertisement