कोरोना पॉजिटिव हुईं स्वरा भास्कर

0
146
स्वरा भास्कर (फोटो क्रेडिट : ट्विटर)

मुम्बई : फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। इसकी जानकारी खुद स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। पोस्ट में स्वरा ने लिखा, ‘मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 5 जनवरी 2022 को मुझमें लक्षण दिखना शुरू हुए और आरटीपीसीआर रिपोर्ट में भी कोविड कन्फर्म हुआ। मैं और मेरी फैमिली 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं। सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूँ। पिछले हफ्ते मैं जिन भी लोगों से मिली हूँ उन सभी को बता दिया है कि मुझे कोविड हो गया है। लेकिन अगर कोई और भी मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना टेस्ट करवा ले। डबल मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें।’

Advertisement