स्वरा भास्कर और अक्षय ओबेरॉय अभिनीत शो ‘फ़्लेश’ का ट्रेलर रिलीज़

0
13

मुंबई: इरोस नाउ ओटीटी प्लेटफॉर्म एक मूल रोमांचक क्राइम ड्रामा ‘फ़्लेश’ पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 21 अगस्त 2020 से इरोस नाउ पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। इसका प्रत्येक एपिसोड 40 मिनट का होगा जिसमें स्वरा भास्कर, अक्षय ओबेरॉय, युधिस्टर, विद्या मालवडे और महिमा मकवाना जैसे उम्दा कलाकार नज़र आएंगे। यह एक ऑरिजिनल क्राइम-थ्रिलर है जिसमें मानव तस्करी के नापाक रैकेट पर रोशनी डाली जाएगी। इरोस नाउ की दमदार सीरीज़ ‘फ़्लेश’ प्रतिष्ठित लेखिका पूजा लाधा सुरती द्वारा लिखी गई है और यह सिद्धार्थ आनंद द्वारा रचित व डानिश असलम द्वारा निर्देशित है।

इरोस ग्रुप की मुख्य कंटेंट ऑफिसर रिधिमा लुल्ला ने बताया कि “हम हमेशा अपने दर्शकों के लिए मजबूत और प्रासंगिक कंटेंट के साथ एक अद्वितीय डिजिटल अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं। ‘फ़्लेश’ एक फ्लैगशिप इरोस नाउ ओरिजिनल है और इसमें तस्करी की क्रूर कहानी को सामने लाने के साथ दर्शकों को अपनी तरफ़ आकर्षित करने के सभी तत्व हैं।

वहीं फ़्लेश में अभिनय करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, “मानव और बच्चों की तस्करी दुनिया की सबसे हानिकारक वास्तविकताओं में से एक है और यह महत्वपूर्ण है कि हम इन काल्पनिक कंटेंट के माध्यम से ऐसी समस्या को हाईलाइट करते रहें। मुझे फ़्लेश का हिस्सा बन कर बेहद सम्मानित महसूस हो रहा है और टीम के साथ काम करना एक संपूर्ण आनंदमय अनुभव था।

Advertisement