Sushant के बैंक स्टेटमेंट्स ने किये कई खुलासे!

0
31

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का केस हर रोज नया मोड़ ले रहा है। सुशांत के परिवार की तरफ से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद से रोज मामले में नये तथ्य सामने आ रहे हैं। अब सूत्रों के हवाले से सुशांत के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट मिला है। इस स्टेटमेंट के आधार पर कई बातों का खुलासा होता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि सुशांत के परिवारवालों ने रिया पर सुशांत के 15 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि रिया के भाई पर सुशांत के लाखों रुपये खर्च हुए थे। अब जो स्टेटमेंट सामने आ रही है वह भी थोड़ा चौंकाने वाला है।

एक नजर में देखें सूत्रों के हवाले से मिली सुशांत की बैंक स्टेटमेंट

12/10/19- विविड्रेज को 72,000 रुपए का पेमेंट

14/10/19- शोविक चक्रवर्ती की फ्लाइट के खर्च 81,000 रुपए

15/10/19- शोविक चक्रवर्ती के होटल के खर्च 4,72,000 रुपए

15/10/19- दिल्ली के होटल ताज का पेमेंट 4,34,000 रुपए

14/11/19- रिया के नाम पर 1.5 लाख का ट्रांजेक्शन

20/11/19- रिया के मेकअप के सामान पर 75000 खर्च

24/11/19- रिया ने की 22, 200 रुपए की शॉपिंग

25/11/19- सुशांत ने रिया के भाई की फीस भरी

26/11/19- न्यू टर्म डिपॉजिट 20,000,000 रुपए

सुशांत के सीए ने कही ये बात

हालांकि सूत्रों के मुताबिक सुशांत के सीए संदीप श्रीधर का कहना है कि सुशांत के अकाउंट से रिया के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है। उन्होंने बताया है किसुशांत के पास ज्यादा बैंक बैलेंस नहीं था और ना ही रिया के अकाउंट में कोई मोटी रकम ट्रांसफर की गई है।

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ जारी हो सकता है लुकआउट नोटिस

वहीं दूसरी तरफ सुशांत मामले में आरोपित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को रिया चक्रबर्ती के खिलाफ कई अहम सुराग मिले हैं। इसीलिये उनसे पूछताछ करना पुलिस के लिए बहुत जरूरी हो गया है।

यह भी पढ़ें : Corona : उत्तर 24 परगना में 5 दिनों में 2700 से ज्यादा मामलों की पुष्टि

Advertisement