सीएम नीतीश कुमार ने Sushant की मौत के मामले में की CBI जाँच की सिफारिश

0
34
सीएम नीतीश कुमार

पटना : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने CBI जाँच की सिफारिश की है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट के माध्यम से मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के०के० सिंह द्वारा पटना में स्व० सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।’ सुशांत के मामले की जाँच को लेकर हाल के समय में बिहार और मुम्बई पुलिस के बीच तालमेल की काफी कमी दिखाई दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब तक CBI जांच की मंजूरी नहीं मिलती तब तक बिहार से गयी एसआईटी मुंबई में ही रहेगी। 

Advertisement