Sushant Case : आमिर और अनुष्का की चुप्पी पर कंगना ने खड़े किये सवाल

0
26

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की बागडोर सीबीआई (CBI) को सौंपे जाने के बाद से ही सुशांत के परिवार एवं फैंस खुश हैं। सबका यही कहना है कि अब सुशांत को न्याय जरूर मिलेगा और सच्चाई सबके सामने आ जायेगी। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत मामले में चुप्पी साधने के लिए आमिर खान और अनुष्का शर्मा पर सवाल खड़े किये हैं।

कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि इंडस्ट्री में किसी ने भी सुशांत के लिए सीबीआई जाँच को लेकर आवाज नहीं उठायी। यहाँ तक आमिर खान एवं अनुष्का शर्मा भी इस मामले में खामोश हैं जबकि वे पीके में सुशांत के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने आदित्य चोपड़ा एवं रानी मुखर्जी का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा है कि इन लोगों के साथ काम करने वाले कलीग की मौत हो जाती है लेकिन फिर भी इनके पास बोलने के लिए एक शब्द नहीं है?

Advertisement