कूचबिहार में स्थापित होगी योद्धा चिला राय की प्रतिमा: मुख्यमंत्री

कोलकाता: राज्य सरकार की ओर से कूचबिहार के बाबुरहाट में योद्धा चिला राय की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। चिला राय की 512वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वीर योद्धा चिला राय की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 18 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

0
27
CM Mamata Banerjee

कोलकाता: राज्य सरकार की ओर से कूचबिहार के बाबुरहाट में योद्धा चिला राय की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। चिला राय की 512वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वीर योद्धा चिला राय की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 18 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कूचबिहार के विकास के लिए राज्य सरकार ने अनेकों काम किए हैं। कूचबिहारवासी जिस प्रकार पंचानन बर्मा का नाम स्मरण करते हैं। उसी प्रकार वीर योद्धा चिला राय का नाम स्मरणीय है। उन्होंने आगे कहा कि चिला राय शौर्य और वीरता के प्रतीक थे। कार्यक्रम के मंच से ही मुख्यमंत्री ने एक सड़क का नामकरण चिला राय के नाम पर किया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय कम्युनिटी हॉल का नाम भी चिला राय के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कूचबिहार सहित उत्तर बंगाल में राजवंशी समाज के लोगों के विकास के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। नारायणी सेना का गठन भी किया गया है। भविष्य में उनके लिए विशेष वाहिनी गठित की जाएगी।

Advertisement