तो इस कारण होम क्वारंटाइन हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष!

0
24
दिलीप घोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल

कोलकाता : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) भी होम क्वारंटाइन हो गये हैं। दरअसल, पता चला है कि उनके गाड़ी का चालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही उनका एक सुरक्षाकर्मी एवं नौकर में बुखार समेत कुछ अन्य लक्ष्ण भी देखे गये हैं, जिसके बाद से दिलीप घोष होम क्वारंटाइन में हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उनके चालक की तबीयत ठीक नहीं थी। जब उसकी कोरोना जाँच की गयी तो रविवार रात उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। इसके बाद ही चिकित्सकों की सलाह पर न्यूटाउन स्थित घर में दिलीप घोष होम क्वारंटाउन में हैं।

यह भी पढ़ें : North 24 Pargana में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा सवाल

Advertisement