West Bengal : अस्पतालों में न हो बेड्स की कमी, स्वास्थ्य भवन ने जारी की निर्देशिका!

1
40

कोलकाता : यूं तो हर बार राज्य सरकार की तरफ से यही दावा किया जाता है कि राज्य के कोविड अस्पतालों (Covid Hospitals) में बेड्स की कमी नहीं है। सरकार द्वारा हर रोज जारी होते बेड्स के आँकड़े इस बात को प्रमाणित भी करते हैं। इसके बाद भी राज्य के अस्पतालों में बिना लक्षण या कोरोना के एकदम हल्के लक्षण वाले मरीजों से अस्पताल के बेड्स न भरे, इसके लिए एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अहम निर्देशिका जारी की गयी है। निर्देशिका में कहा गया है कि जिन कोरोना मरीजों में या तो लक्षण नहीं है या फिर हल्के लक्षण हैं, वे होम आइसोलेशन में रह सकते हैं। इसके लिए उनके घर में होम आइसोलेशन की पूरी व्यवस्था होनी चाहिये।

इसके अलावा सभी सेफ होम कोविड अस्पतालों से जुड़े हुए हैं। अगर सेफ होम में मौजूद किसी मरीज की तबीयत खराब होती है तो उसे कोविड अस्पताल में स्थानान्तरित किया जा सकता है, वहीं कोविड अस्पताल में कोई मरीज भर्ती है, जिसमें या तो हल्के या फिर कोरोना के लक्षण न के बराबर हैं, उन्हें सेफ होम में स्थानान्तरित किया जा सकता है। निर्देशिका में यह भी कहा गया है कि सेफ होम में 24 घंटे नर्स व डॉक्टर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा जीडीएमओ व एमओ (आरबीएसके) की मेडिकल टीम भी सेफ होम पर अपनी नजर बनाये रखेगी। मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच की जायेगी और उसके अनुसार ही कोई निर्णय लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Corona : भारत में संक्रमण के मामले 35.50 लाख के करीब, 24 घंटे में लगभग 65 हजार लोग …

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

Advertisement