Corona रोगी के डिस्चार्ज को लेकर राज्य सरकार ने दिया बड़ा आदेश

1
38

डिस्चार्ज सर्टिफिकेट में ‘नेगेटिव’ लिखना अविनार्य

कोलकाता : कोरोना (Corona) मरीज के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलते वक्त उसके डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (Discharge certificate) में नेगेटिव लिखा होना आवश्यक है। मरीज, उसके परिजनों व पड़ोस में रह रहे लोगों के मन में किसी तरह का संदेह न रहे, इसीलिए राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है। नवान्न की तरफ से स्वास्थ्य भवन को इस बाबत आदेश भेज भी दिया गया है। दरअसल, कई बार ऐसा देखा जाता है कि जब भी कोई कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से छूटता है और घर वापस लौटता है तो आस पास के रहने वाले लोगों में एक डर का माहौल रहता है। कई बार मरीज व उसके परिजनों के साथ दुर्व्यव्हार की खबरें भी सामने आती हैं। उन्हें कहा जाता है कि अस्पताल से लिखाकर लेकर आयें कि वे कोरोना नेगेटिव हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने उक्त ऐलान किया है। नवान्न की तरफ से बताया गया है कि मरीजों की 100 फीसदी सुरक्षा निश्‍चित करने के बाद ही उसके सर्टिफिकेट में नेगेटिव लिखा जाये। इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

यह भी पढ़ें : महानगर में साइकिल चलाने की अनुमति 31 अगस्त तक बढ़ी

Advertisement