St. Xavier’s College : Admission के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी

1
32

कोलकाता : कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मेधावी विद्यार्थियों का राज्य से पलायन कम हो रहा है। सेंट जेवियर्स कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 18 स्नातक स्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 10 प्रतिशत अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 11 स्नातकोत्तर कोर्स में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 31 प्रतिशत बढ़ी है। इस बारे में सेंट जेवियर्स कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है, ‘प्रत्येक वर्ष हमारे विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होती है लेकिन वर्तमान शैक्षणिक सत्र में काफी अधिक वृद्धि हुई है। सेंट जेवियर्स कॉलेज भी राज्य में शैक्षणिक सत्र को सितंबर से ही शुरू करने वाला पहला कॉलेज बनने का प्रयास कर रहा है।’

सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉमिनिक सैवियो ने बताया, ‘हम सितंबर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करना चाहते हैं। पहली मेधा सूची 1 सितंबर को शाम 5 बजे जारी होगी। विद्यार्थियों को अगले 3 दिनों के अंदर कॉलेज में दाखिला ले लेना होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमें कम से कम 100 स्मार्टफोन खरीदने की आवश्यकता होगी जिसे नये जरुरतमंद विद्यार्थियों में वितरित किया जाएगा। इस बारे में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।’

इन विषयों में बढ़ी है विद्यार्थियों की संख्या

  • कॉमर्स (3%)
  • राजनीति विज्ञान (5%)
  • फिजिक्स (15%)
  • केमिस्ट्री (18%)
  • स्टैटिस्टिक्स (6%)
  • कंप्यूटर साइंस (18%)
  • मल्टिमीडिया एंड एनिमेशन (9%)
  • माईक्रोबायोलॉजी (85%)
  • बायोटेक्नोलॉजी (54%)
  • स्नातकोत्तर में अकाउंट्स एंड फाइनेंस (23%)
  • स्नातकोत्तर में मार्केटिंग (8%)
  • स्नातकोत्तर में कंप्यूटर साइंस एप्लीकेशंस (13%)
  • स्नातकोत्तर में अंग्रेजी (39%)

Advertisement