राखी पर सुशांत की बहनों ने उन्हें यूँ किया याद

0
33

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों का दर्द राखी पर छलक पड़ा। सुशांत की बहनों के लिए इस बात को स्वीकार करना बेहद कठिन हो रहा था कि वे अब कभी सुशांत की कलाई पर राखी नहीं बाँध पायेंगी। सुशांत की बहन श्‍वेता कीर्ति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के बचपन की रक्षाबंधन की फोटो शेयर की हैं। उन्होंने भाई को याद करते हुए लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरा स्वीट सा बेबी। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और करते रहेंगे। आप हमेशा हमारा गर्व रहोगे।’ वहीं उनकी बहन रानी ने भी सुशांत के नाम एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

Advertisement