Flights बंद, Full रहते हैं एयरपोर्ट के रिटायरिंग रूम और डॉर्मेट्रीज

0
36


कोलकाता : लॉकडाउन (Lockdown), देश के प्रमुख 6 शहरों से आने वाले विमानों पर रोक और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बहुत कम हो रही है। किन्तु कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Aiport) अपने रिटायरिंग रूम और डॉर्मेट्रीज को नये अवतार में सज कर तैयार बैठा है। आप सोच रहे होंगे, ऐसा क्यों! असल में, ऐसे यात्री जो कोलकाता से Connecting Flights लेने वाले होते हैं वे आमतौर पर महानगर में रहने वाले अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर रह लेते हैं। लेकिन कोविड-19 की अतिमारी के डर से लोग अब दोस्तों या रिश्तेदारों के घर ना जाकर एयरपोर्ट के ही रिटायरिंग रुम या डॉर्मेट्रीज में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में 23 कमरे हैं। हर कमरे में 2 बिस्तर हैं। इसके साथ ही 10 बिस्तरों की 2 डॉर्मेट्री है, एक पुरुषों के लिए और एक महिलाओं के लिए। Airport Authority के एक उच्चाधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन के बाद जब से एयरपोर्ट फिर से खुला है, प्रतिदिन करीब 80% कमरे और डॉर्मीटरी भरे रहते हैं। उक्त अधिकारी ने बताया कि हमने Safe Distance का पालन करने के लिए डॉर्मेट्रीज से 50% बिस्तरों को हटा दिया है। प्रत्येक यात्री के Checks Out कर लेने के बाद कमरों को सैनिटाइज किया जाता है। गौरतलब है कि कोलकाता एयरपोर्ट से अब करीब 110 Flights आते और जाते हैं। अतिमारी से पहले यह संख्या लगभग 500 थी। एयरपोर्ट के उक्त उच्चाधिकारी ने बताया कि साप्ताहिक लॉकडाउन के दिनों में रिटायरिंग रुम और डॉर्मेट्रीज पूरी तरह भरे होते है।

Advertisement