Nandigram में जनसभा करने के लिए शुभेंदु ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका

0
23
Subhendu Adhikari

कोलकाता: बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी 16 जून को नंदीग्राम में जनसभा करना चाहते हैं लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही। इसके बाद उन्होंने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। शुक्रवार को न्यायाधीश राजशेखर मंथा की एकल पीठ में याचिका पर सुनवाई होगी।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने नंदीग्राम में 20 किलोमीटर तक पदयात्रा की थी जिसके जवाब में शुभेंदु ने भी जनसभा करने की चेतावनी दी थी। लेकिन जिला प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया है।

Advertisement