श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में इस बार नहीं होगी जन्माष्टमी

0
20

नन्दोत्सव, भादव अमावस, गणेशोत्सव व राधाष्टमी की धूम

हावड़ा : जन-जन की आस्था के केन्द्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्रावण से शुरु होनेवाले महोत्सवों का आयोजन इस बार कोरोना वैश्‍विक महामारी के कारण स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के पश्‍चात सरकार द्वारा मंदिरों को खोलने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों के अंतर्गत मंदिर में किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन पर पाबंदी को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी, नन्दोत्सव, भादव अमावश्या महोत्सव, गणेशोत्सव, राधाष्टमी पर मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले भव्य विराट महोत्सव इस बार स्थगित कर दिये गये हैं। हालांकि इन उत्सवों के दौरान मंदिर के बैनर तले सोशल मिडिया फेसबुक लाइव के जरिए विविध आयोजनों के माध्यम से मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं में भक्ति-भावना का संचार जारी रखने की व्यापक तैयारियां चल रही हैं।

सोशल मिडिया के जरिए होगा श्रद्धालुओं में भक्ति-भाव का संचार

मंदिर के कीर्तन प्रभारी मनोज बालासिया ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी महोत्सव पर 11 अगस्त को फेसबुक लाइव पर 9 लोकप्रिय भजन प्रवाहकों द्वारा सायं 4 बजे 11 बजे तक भगवान श्री कृष्ण के गुणगान की रसधारा प्रवाहित की जायेगी जबकि रात्रि 11 बजे से मध्य रात्रि भगवान कृष्ण के अवतरण तक मनोज बालासिया श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम से फेसबुक लाइव के जरिए भक्तों से जुड़कर बाबा श्याम के सान्निध्य में कृष्ण जन्मोत्सव मनायेंगे। मंदिर के प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि इस दिन भी श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित नियमों के मुताबिक केवल दर्शन सेवा की सुविधा रहेगी और वो भी सुबह 6 बजे से 1 बजे तक एवं सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वे इस बार अपने-अपने घरों पर ही जन्माष्टमी मनायें।

Advertisement