शादी समारोह में फायर पैनल टूटने से सुरक्षाकर्मी की मौत

बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी इलाके में एक होटल में शादी समारोह के दौरान विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

0
39
nayiaawaz
nayiaawaz

कोलकाता: कोलकाता से सटे बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी इलाके में एक होटल में शादी समारोह के दौरान विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार होटल में लगे फायर पैनल के फटने से वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि बागुईहाटी के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में शादी समारोह चल रहा था। उसी समय अचानक लोगों ने तेज विस्फोट की आवाज सुनी। लोगों ने देखा कि फायर पैनल टूट कर गिरने से होटल में तैनात सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है। इसके तुरंत बाद होटल कर्मी सक्रिय हो गए और सभी को इमरजेंसी फायर एग्जिट से बाहर निकाला। बाद में पता चला कि फायर पैनल फटने से होटल के सुरक्षाकर्मी चंद्रशेखर बेरा की मौत हुई है। 38 साल के चंद्रशेखर मूल रूप से पूर्व मेदनीपुर के रहने वाले थे। घटना सोमवार देर रात की है।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने पहले होटल के बिजली कनेक्शन को काटा। लेकिन फायर पैनल काफी भारी होने की वजह से उसे तुरंत हटाना संभव नहीं हो पाया। करीब ढाई घंटे बाद चंद्रशेखर का शव निकाला गया। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और वहां सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है। फायर पैनल कैसे फटा इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई है।

Advertisement