Sastasundar.com ने लॉन्च किए Immunity बढ़ाने वाले उत्पाद

0
184

कोलकाता : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के बाद हर व्यक्ति अपनी Immunity (रोग प्रतिरोधक क्षमता) को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। लोगों में Immunity बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ही हेल्थकेयर के डिजिटल प्लेटफार्म Sastasundar.com ने कई उत्पादों को एक साथ लॉन्च किया है। Immunity Boosting व Pro-immunity उत्पादों को SastaSundar Health Foods – Herbal Range में पेश किया जा रहा है। महज 89 से 289 रुपये की रेंज वाले इन उत्पादों में Golden Milk Mixture, Steam Inhaler, Immunity Kadha, Giloy Powder, Ashwagandha Root Powder, Mulethi Powder, Organic Whole Black Pepper, Organic Turmeric & Black Pepper Powder and Organic Clove. के नाम शामिल हैं। ब्रांड की ओर से आने वाले महीनों में इस रेंज से 1 और उत्पाद को जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है।

Sastasundar.com के संस्थापक व एक्जिक्यूटिव चेयरमैन BL Mittal ने कहा कि वर्तमान समय में विभिन वायरल इन्फेक्शन से बचने के लिए हम सभी को Immunity को बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है। समय की मांग को ध्यान में रखते हुए ही हमारी ओर से आपने ग्राहकों के लिए Immunity बढ़ाने वाले उत्पादों की पेशकश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि Sastasundar.com के नए उत्पादों को लोग बेहद पसंद करेंगे।

Advertisement