Sanjay Dutt को हुआ फेफड़ों का कैंसर

0
24

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं। रिपोर्टस के अनुसार उन्हें तीसरे स्टेज का एडवांस कैंसर है। बता दें कि छाती में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ होने के बाद गत 8 अगस्त को उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना की जांच भी की गयी थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। 10 अगस्त को वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आये थे। इसके बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा था कि मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वे ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि किस मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए इसका जिक्र उन्होंने नहीं किया था।

यहाँ देखे संजय दत्त का ट्वीट

एक नजर संजय दत्त के आने वाले प्रोजेक्ट्स पर

संजय दत्त फिल्म ‘सड़क 2’ में आलिया भट्ट और आदित्य आदित्य राॅय कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म टोरबाज भी कुछ समय बाद रिलीज होने जा रही है। वहीं, ‘केजीफ पार्ट 2’ में एक्टर यश के साथ नजर आने वाले हैं।

Advertisement