Sadak 2 का ट्रेलर बना रही Dislike के रिकॉर्ड, इतने लोग कर चुके हैं नापसंद

0
20

मुंबई : Sadak 2 का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इसे नापसंद करने का सिलसिला जारी है। इस मामले में सड़क 2 रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार यूट्यूब पर 8 मिलियन यानी 80 लाख से ज्यादा यूजर्स सड़क 2 के ट्रेलर को डिस्लाइक कर चुके हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिजम को लेकर अलिया भट्ट को काफी खरी-खोटी सुनना पड़ा था। कहा तो यही जा रहा है कि सड़क 2 के ट्रेलर को नापसंद किये जाने के पीछे भी मुख्य रूप से यही कारण है।

इस मामले में अभिनेत्री पूजा भट्ट का बयान भी सामने आ गया है, जहाँ उन्होंने ट्वीट कर हेटर्स को शुक्रिया कहा है। पूजा भट्ट ने लिखा है कि प्यार देना और नफरत करना, दोनों एक ही सिक्के के 2 पहलु हैं। दोनों ने अपना कीमती वक्त हमें दिया है और हमें ट्रेंड करवाया, उसके लिए शुक्रिया। यहाँ हम बता दें कि अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को 34 मिलियन लोग देख चुके हैं। दूसरी तरफ आलिया भट्ट ने सड़क 2 के गाने तुम से ही के ऑडियो वर्जन को इंस्टग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने गाने का पोस्टर भी शेयर किया है।

Advertisement