आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स ने पूरे किए 46 साल, लांच किया सुनहरा ऑफर

0
76
R.R Agarwal Jewellers

कोलकाता: भारत की प्रसिद्ध ज्वेलरी कम्पनी (Jewellery Company) आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स (R R Agarwal Jewellers) ने ज्वेलरी इंडस्ट्री में अपने 46 साल पूरे कर लिए हैं. इस विशेष अवसर पर कंपनी ने अपने कैमेक स्ट्रीट स्थित शोरूम में जश्न मनाया. ज्वेलरी इंडस्ट्री में 46 साल पूरे करने के अवसर पर कंपनी ने 8 दिनों के लिए एक ऑफर भी लांच किया है. जहां मेकिंग चार्जेस पर 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है. ऑफर की शुरुआत 8 सितंबर 2023 से हुई है जो कि 16 सितंबर 2023 तक रहेगा.

इसके अलावा मौके पर नए डिजाइन के वेडिंग कलेक्शन को भी लांच किया गया. मालूम हो कि आर आर अग्रवाल ज्वेलर्स में आपको कुंदन जड़ाऊ से लेकर प्लेन गोल्ड, एंटीक ज्वेलरी, डायमंड, पोलकी के जड़ाऊ सेट्स, हीरो के नायब सेट्स, जेम्स स्टोन, सोने के सिक्के इत्यादि एक ही छत के नीचे मिल जाएंगे. इनके डिजाइंस इनहाउस होते हैं, इसलिए आपको अन्य कही देखने को नहीं मिलेंगे. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इनकी ज्वेलरी इतनी मजबूत होती है कि इसे आप काफी सालों तक यूं ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

मौके पर संस्था के निदेशक रतनलाल अग्रवाल जी ने कहा कि आज ज्वेलरी इंडस्ट्री में हमने इतना नाम कमाया है, इसकी सबसे बड़ी वजह है कड़ी मेहनत और ईमानदारी. उन्होंने आगे कहा, मेरा बेटा रेवती रमण अग्रवाल ने आज से 30 साल पहले मेरी कम्पनी का दायित्वभार संभाला था और आज की तारीख में हमारा व्यापार ऊंचाई तक पहुंच चुका है. फिर कहा कि मेरा पोता ऋषभ अग्रवाल भी 3 साल पहले इसी व्यवसाय में आया है और काफी अच्छा कार्य कर रहा है. उम्मीद करते हैं कि वह भी इसे और आगे तक लेकर जाएगा. उन्होंने कहा, आज हमारे पांच शोरूम क्रमश: कैमेक स्ट्रीट, बड़ाबाजार, साल्टलेक, राउरकेला और जयपुर में है. बहुत जल्द सिलीगुड़ी में अपना छटा शोरूम खुलने जा रहा है. इस अवसर पर निदेशक रेवती रमण अग्रवाल जी, निदेशक ऋषभ अग्रवाल जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Advertisement