कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में महिला दिवस पर ‘रोशनी’ का आयोजन

0
50
  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन में सम्मानित की गयीं पूर्व प्राचार्या, जीबी सदस्य एवं शिक्षिकाएं

कोलकाता : कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज में महिला दिवस पर कॉलेज की विकास यात्रा में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । कॉलेज की भरोसा, विमेन सेल ने आईक्यूएसी के साथ गत शनिवार, 11 मार्च को महिला दिवस पर सम्मान समारोह ‘रोशनी’ आयोजित किया। इस समारोह में कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. मीरा भौमिक (1982 – 1994), डॉ. अजिता आचार्य (1997 – 2003) सम्मानित की गयीं। सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं एवं जीबी सदस्यों में दीपा मुखोपाध्याय, जीबी सदस्य एवं उर्दू विभाग की शिक्षिका डॉ. यास्मीन अख्तर (1995 – 2021), पूर्व टीचर इन्चार्ज एवं अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका सुनीपा दे (2003), डॉ. रेवा सरकार (बांग्ला विभाग, 1975 – 2002), उर्दू विभाग की सेवानिवृत्त प्राध्यापिका डॉ. उजरा राना उस्मानी शामिल थीं।

इन सभी सम्मानित अतिथियों ने कॉलेज की विकास यात्रा एवं अपनी स्मृतियों को साझा किया और वर्तमान समय में हो रही कॉलेज की प्रगति को सराहा। कलकत्ता गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सत्या उपाध्याय ने कहा कि कोई भी संस्थान आमतौर पर सेवानिवृत्ति के बाद उनको भूल जाता है जिन्होंने संस्थान के विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। कॉलेज की स्थापना का यह 60वाँ वर्ष है और इसे देखते हुए यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत संस्कृत स्वागत गीत से हुई। समारोह को सफल बनाने में आईक्यूएसी की संयोजक डॉ. सुपर्णा भट्टाचार्य, सीजीसी सहारा की संयोजक डॉ. संचिता दत्ता, कॉलेज की अल्यूमनी की संयोजक गुलशन खान समेत अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं गैर-शिक्षाकर्मियों का योगदान रहा।

Advertisement