नयी दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आँकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 75,760 नये मामलों की पुष्टि हुई है। यह अभी तक एक दिन में दर्ज हुए नये मामलों का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आँकड़ा 33,10,234 पर पहुँच गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई इस रिकॉर्ड वृद्धि ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की बात करें तो यहाँ अभी तक 25,23,771 (76.24) लोगों का नाम इस सूची में जुड़ चुका है, जिनमें से 56,013 लोग बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए थे।
वहीं इस जानलेवा वायरस ने पिछले एक दिन में 1,023 और लोगों को मौत की नींद सुला दी, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार तक 60,472 हो गयी है। इस दिन तक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,25,991 बतायी गयी है।
यह भी पढ़ें : West Bengal : September में 3 दिन के Lockdown की घोषणा, 20 तक School/College बंद
देश में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर
यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में संक्रमण के मामले 1.47 लाख के पार, 24 घंटे में करीब 3,000 नये मामलों की पुष्टि
खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Facebook पेज को लाइक करें।