Corona : West Bengal में 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले

0
12
Corona

पश्चिम बंगाल में संक्रमण की कुल संख्या 1,19,578

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Corona) वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को राज्य में 24 घंटे में संक्रमण के नये मामलों ने एक दिन का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के रिकॉर्ड 3,080 नये मामलों की पुष्टि हुई थी। इससे पहले एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या 15 अगस्त को 3,074 दर्ज हुई थी। नये मामलों के साथ ही सोमवार को पश्चिम बंगाल में संक्रमण की कुल संख्या 1,19,578 पर पहुँच गयी है।

हालांकि मामलों के बढ़ने के साथ ही लोगों के स्वस्थ होने की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। बीते 24 घंटे में बंगाल में 2,932 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहाँ स्वस्थ लोगों का आँकड़ा 89,703 पर पहुँच गया है। पश्चिम बंगाल में सोमवार को डिस्चार्ज रेट 75.02% दर्ज हुआ है।

वहीं जानलेवा वायरस कोरोना की वजह से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,473 गो गयी है, जिसमें से 45 लोग बीते 24 घंटे में मारे गए हैं।

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

यह भी पढ़ें : Kolkata : अब एक फोन पर आपके इलाके में ही मिल जाएगी चिकित्सकीय सलाह, पूरी जानकारी यहाँ

Advertisement