Corona : West Bengal में 24 घंटे में रिकॉर्ड नये मामले

1
50

बीते 24 घंटे में 3,048 लोग हुए स्वस्थ, 57 की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3,274 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल मामले 1,38,870 पर पहुँच गये हैं। उक्त जानकारी पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए बुलेटिन से मिली है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही बीते 24 घंटे में 3,048 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों का आँकड़ा 1,08,007 हो गया है।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में संक्रमण के मामले साढ़े 30 लाख के करीब, 24 घंटे में 912 की मौत

कोरोना वायरस की वजह से राज्य में लोगों की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में 57 लोगों की मौत के साथ मौत का आँकड़ा 2,794 दर्ज हो गया है। 23 अगस्त तक राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 28,069 बतायी गयी है।

23 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 37,149 समेपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद सेम्पल टेस्टिंग का कुल आँकड़ा 15,61,311 हो गया है।

यह भी पढ़ें : Free of Cost ‘Rapid Antigen Testing’ करवाएगा KMC, पूरा Process जानने के लिए क्लिक करें…

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आँकड़ों पर एक नजर

Advertisement