Ram Mandir के लिए बलिदान देने वाले कोठारी बंधुओं के घर पहुँचे विजयवर्गीय

0
27
कोठारी भाईयों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करते कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता : सोमवार को भाजपा (BJP) के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) राम मंदिर के लिए बलिदान देने वाले कोठारी बंधुओं के आवास पर पहुँचे। बड़ाबाजार स्थित उनके आवास पर विजयवर्गीय ने शहीद भाइयों को श्रद्धांजलि दी और उनकी बहन पूर्णिमा कोठारी से मुलाकात की। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘अयोध्या में बाबरी ढांचे को ढहाकर श्रीराम मंदिर की बुनियाद रखने वालों में कोलकाता के कोठारी बन्धु भी थे। आज उनके घर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।’

जानकारी के मुताबिक तकरीबन 15 मिनट तक विजयवर्गीय उनके आवास पर थे। उन्होंने यह भी कहा कि कोठारी बंधुओं ने राम मंदिर के लिए अपना बलिदान दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ हो चुका है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया।

यह भी पढ़ें : West Bengal : विश्व भारती यूनिवर्सिटी में बवाल, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात

Advertisement