Ram Mandir : शिलान्यास दिवस को नारायण रेकी सत्संग परिवार, कोलकाता ने सेलिब्रेट किया ऑनलाइन

0
55
नारायण रेकी सत्संग परिवार के ऑनलाइन सेलिब्रेशन का दृश्य

कोलकाता : गत 5 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया। यह ऐतिहासिक घटना भारतीयों के लिए यादगार पल बन गया। इस दिवस को भारत के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने अपने-अपने तरह से सेलिब्रेट किया। कोलकाता में भी यह दिन जश्न के रूप में बदल गया था। 5 अगस्त की शाम दीवाली की तरह लग रहा था। नारायण रेकी सत्संग परिवार कोलकाता ने भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर के जश्न को ऑनलाइन सेलिब्रेट किया। विभिन्न भजनों एवं राम नाम के जाप तथा सकारात्मक शब्दों के प्रयोग से सत्संगी मंत्रमुग्ध एवं राममय हुए। नारायण रेकी सत्संग परिवार, कोलकाता शाखा की प्रमुख साधिका श्वेता केडिया के नेतृत्व में अन्य साधिकाओं संगीता चांडक, मृदुला खेतान, ज्योति दारुका, नैनी दारुका, अनिता ककरानिया, ज्योति शर्मा, नेहा सहल, प्रेमलता अग्रवाल, शिप्रा जोशी, सरला बिनानी, शालिनी पोद्दार ,करुणा पोद्दार, रीना जालान ,सुधा जालान, निधि हरलालका, दुर्गा धेलिया, प्रेमा पोद्दार के सक्रिय सहयोग से यह सत्संग उल्लास एवं सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। लगभग 200 लोगों के समावेश ने इस कार्यक्रम को और अधिक गरिमामंडित किया।

इस उत्सव में लोगों को रेकी के छः स्वर्णिम सूत्रों से अवगत करवाया गया। साथ ही उन्होंने रेकी द्वारा दीपक वह मोमबत्तियां से पूरे विश्व के लोगों के जीवन को सुख शांति समृद्धि सफलता उपलब्धियों और सेहत की प्रार्थना की। सभी साधिकाओं और सत्संगियों ने अपनी अपनी आस्था और प्रेम श्री राम जी के चरणों में अर्पण किया एवं गुरु राजेश्वरी मोदी का उनके जीवन को सुखी बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया। नारायण रेकी सत्संग परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

Advertisement