Rafale पर राहुल गाँधी ने बधाई देने के साथ खड़े किये कई सवाल

0
32
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी

नई दिल्ली : राफेल (Rafale) के भारत पहुँचने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की प्रतिक्रिया भी सामने आ गयी है। एक तरफ तो उन्होंने राफेल के भारत आने पर भारतीय वायु सेना को बधाई दी है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार को फिर से सवालों के कठघरे में भी खड़ा किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि ‘राफेल के लिए भारतीय वायु सेना को बधाई। इसी बीच भारतीय सरकार क्या जवाब दे सकती है कि एक एयरक्राफ्ट का मूल्य 526 करोड़ की जगह 1670 क्यों लगा? 126 की जगह सिर्फ 36 एयरक्राफ्ट क्यों खरीदे गये?’ उन्होंने अनील अंबानी को लेकर भी सवाल खड़ा किया है।

यहाँ देखे राहुल गाँधी का ट्वीट

Advertisement