अंबाला एयरबेस में लैंड हुआ Rafale, पीएम ने किया स्वागत

0
28

अंबाला : भारत को जिस पल का इंतजार था आखिर वह आ गया। बुधवार को अंबाला एयरबेस में पाँचों राफेल (Rafale) विमान की हैप्पी लैंडिंग हुई। इस दौरान वॉटर सैल्यूट के साथ राफेल का स्वागत किया गया। इस दौरान वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया भी उपस्थित थे। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भी संस्कृत में श्‍लोक ट्वीट कर राफेल का स्वागत किया। देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी।

Advertisement