प्रो. रेखा सिंह की श्रद्धांजलि सभा 15 जुलाई को

0
59

कोलकाता : सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज हिंदी विभाग की दिवंगत प्राध्यापिका प्रो. रेखा सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। प्रो. सिंह के सहकर्मियों एवं विद्यार्थियों द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा मध्य कोलकाता स्थित महाजाति सदन एनेक्स सभागार में दोपहर 2 बजे से होगी। गौरतलब है कि प्रो. सिंह का निधन लम्बी बीमारी के बाद गत 25 जून को हो गया था।

Advertisement