तेज होगी कोरोना की जाँच, कोलकाता समेत 3 टेस्टिंग सेंटर्स का शुभारंभ करेंगे पीएम

0
33
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली/कोलकाता : सरकार की तरफ से पहले ही घोषणा कर दी गयी थी कि देश में कोरोना (Corona) जाँच में और तेजी लायी जायेगी और इसी के मद्देनजर टेस्टिंग के लिए नये और बड़े सेंटर खोले जा रहें हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता (Kolkata), नोएडा (Noida) एवं मुंबई (Mumbai) में उक्त सेंटर खुलने वाला है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये इसका उद्धाटन करेंगे। राज्य की मुख्यमंत्री भी इस समारोह में ऑनलाइन जुड़ेंगी। इन सेंटरों के खुलने के बाद कोरोना जाँच में भी तेजी आयेगी और कोरोना का जल्द पता लगाना आसान होगा। पहला सेंटर नोएडा के आईएमआर-नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कैंसर प्रीवेंशन ऐंड रिसर्च, दूसरा मुंबई के सेंटर आईसीएमआर-नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्टिव हेल्थ और तीसरा कोलकाता के आईसीएमआर-नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कोलेरा ऐंड एंट्रिक डिजीज कोलकाता में खुलनेवाले है। इन सेंटर्स में 1 दिन में 10 हजार तक कोरोना के टेस्ट किये जा सकेंगे। इसके अलावा हेपेटाइटस-बी और सी, एचआईवी, टीबी व डेंगू जैसी बिमारियों की भी इन सेंटर्स में जाँच की जायेगी।

Advertisement