Presidency University : एसएफआई ने की प्रवेश परीक्षा रद्द करने की जगह स्थगित करने की मांग

0
14
विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्राएँ

कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय (Presidency University) के छात्र काउंसिल एसएफआई ने स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर नया दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य करने की मांग पर सोमवार को विवि के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। एसएफआई का आरोप है कि विश्वविद्यालय दाखिला लेने की जल्दबाजी में प्रवेश परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर देना चाहती है। जो ठीक नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो इससे प्रेसीडेंसी में मेधा की गुणवत्ता में कमी आएगी। विरोध कर रहे छात्रों की मांग है कि प्रवेश परीक्षा के रद्द ना करके स्थगित कर दिया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisement