नयी दिल्ली : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी गहरे कोमा में हैं और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं।
सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने यह जानकारी दी।
अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रणब मुखर्जी का फेफड़ों में संक्रमण का इलाज जारी है। कल से उनके गुर्दे में भी थोड़ी दिक्कत आ रही है। वह अब भी गहरे कोमा में है और वेंटिलेटर पर ही हैं।’’ पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इसके बाद उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया और इसका भी इलाज किया जा रहा है। अस्पताल ने बताया कि मुखर्जी को जब भर्ती कराया गया था, तब ही कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी।
Advertisement