प्रख्यात नृत्यांगना अमला शंकर का निधन

0
31
नृत्यांगना अमला शंकर (फ़ाइल फ़ोटो)

कोलकाता : प्रख्यात नृत्यांगना अमला शंकर (Amala Shankar) का कोलकाता स्थित उनके निवास स्थल पर शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे 101 वर्ष की थीं। उनकी नातिन श्रीनंदा शंकर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमला शंकर उम्रजनित बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन के साथ ही भारतीय नृत्य जगत के एक सुनहरे युग का अंत हो गया। उनकी मौत की खबर के बाद से देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी।

एक युग का अंत : संजीव गोयनका

आरपीएसजी समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका

आरपीएसजी समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने नृत्यांगना अमला शंकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे ‘एक युग का अंत’ कहा। उन्होंने यह भी कहा कि देश ने एक महान कलाकार को और गोयनका परिवार ने अपने जीवन भर के मित्र को खो दिया।

एक नजर अमला शंकर की जीवनी पर

अमला शंकर का जन्म 27 जून, 1919 को अविभाजित भारत के जसोर में हुआ था। महज 11 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल कॉलोनियल एग्जीबिशन में हिस्सा लिया था। वहीं उनकी मुलाकात उदय शंकर से हुई थी, जिसके बाद वह उनकी नृत्य मंडली में शामिल हो गई थी। 1942 में दोनों का विवाह हुआ।

नृत्यांगना अमला शंकर की नातिन श्रीनंदा शंकर का ट्वीट
Advertisement