West Bengal : बारासात सरकारी कॉलेज की मेधा सूची में ‘Porn Stars’ का नाम

1
386

तीसरे कॉलेज की मेधा सूची में सनी लियोनी को मिला स्थान

कोलकाता : आशुतोष कॉलेज और बजबज कॉलेज में स्नातक स्तक की अंग्रेजी की मेधा सूची में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम आने के बाद शिक्षा विभाग में काफी हलचल मच गयी थी। अब बारासात सरकारी कॉलेज में स्नातक स्तर पर अंग्रेजी के मेधा सूची में सनी लियोनी के साथ-साथ 3 पॉर्न स्टार (Porn Star) का नाम शीर्ष पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी कॉलेजों से शिक्षा विभाग रिपोर्ट मांगेगा कि कैसे ऑनलाइन आवेदन पत्र में ऐसे नाम इनकी नजरों से छुट गये हैं। बारासात कॉलेज की मेधा सूची में सनी लियोनी के साथ-साथ पॉर्न स्टार डैनी डेनियल, मिया खलिफा और जॉनी सिंस का नाम भी शीर्ष पर है। इस मामले में जो बात सभी तीनों कॉलेजों में समान देखने को मिल रही है कि सभी कॉलेजों में स्नातक स्तर के अंग्रेजी की मेधा सूची में ही सनी लियोनी का नाम दिखायी दे रहा है।

यह भी पढ़ें : West Bengal : अब एक और कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का नाम!

Advertisement