बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा पित्राशीष फाउंडेशन

0
27
Pitrashish Foundation

कोलकाता: जरूरतमंद बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करने वाली संस्था पित्राशीष फाउंडेशन की ओर से विशेष पहल की गई है। इस कड़ी में संस्था की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘प्रयास’ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी मंगलवार को पित्राशीष फाउंडेशन की सचिव सुजाता गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पित्राशीष फाउंडेशन के कुल 35 बच्चे गाना, नृत्य व नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 8 जुलाई को साल्टलेक स्थित इजेडसीसी में किया जा रहा है। मौके पर प्रसिद्ध गायिका शुभोमिता बनर्जी अपने गानों से बच्चों का मनोबल बढ़ांएंगी।

यह संस्था मुख्य रूप से झारग्राम इलाके में कार्य करती है। संस्था की तरफ से प्रति महीने झारग्राम में कैंप लगाया जाता है। उस कैंप के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों के माता-पिता के साथ मुलाकात कर उनके बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जाता है। बच्चों में खाना, कपड़ा और पाठ्य सामग्री भी बांटी जाती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निशांत प्रकाश, वालंटियर राजीव बनर्जी सहित कई लोग मौजूद थे।

Advertisement