PFI Funding : पीएफआई का खाड़ी देशों से जुड़ा कनेक्शन

0
38
Popular Front of India

PFI Raid Update: पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ पूरे देश में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में पीएफआई की देश-विदेश से हो रही फंडिंग से संबंधित अहम सुराग हाथ लगे हैं।

जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार अकेले यूएई और अरब देशों से पीएफआई को हर महीने 3 मिलियन दिरहम यानी करीब 6.7 करोड़ की फंडिंग की जाती है। एनआईए और ईडी की जांच में गल्फ देशों को पीएफआई से लिंक कई मैन पावर सप्लाई (Men Power Supply) करने वाली कंपनियों के बारे में पता चला है।

कैसे आता है पैसा

केरल,तमिलनाडु,कर्नाटक,महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से इन कंपनियों के जरिये गल्फ देशों में काम करने गए हजारों लोग पीएफआई को हर महीने फंडिंग करते हैं। कई बार पीएफआई को फंडिंग हवाला के जरिये भी मिलती है।

पीएफआई की कमाई का सच

पीएफआई की फंडिंग की जांच में सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि पीएफआई बुक पब्लिकेशन,मैग्जीन और सीडी के जरिये भी कमाई करता है। साथ ही देश के कई मस्जिदों और मदरसों से भी पीएफआई को फंडिंग की जाती है। जांच में केरल के कुछ एनजीओ के भी नाम सामने आये हैं जिनके जरिये गल्फ देशों से पीएफआई को फंडिग की जाती है।

Advertisement