Corona से जंग जीतकर लौटी नर्स को दी जा रही इलाका छोड़ने की धमकी! जानें पूरा मामला

0
32

कोलकाता : कोरोना (Corona) संक्रमितों व उनके परिजनों के साथ कई बार लोगों द्वारा दुर्व्यवहार की खबरें कई बार सामने आयी हैं। इस बार कोरोना से जंग जीतकर लौटी एक कोरोना वॉरियर के साथ ही इस तरह की घटना घटी है। घटना बेहला के राय बहादूर रोड की बतायी गयी है। आरोप है कि जब से उक्त इलाके में रहने वाली नर्स कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटी है, स्थानीय लोगों द्वारा लगातार उसे और उसके परिवार को इलाका छोड़कर चले जाने की धमकी दी जा रही है। नर्स पर नौकरी छोड़ने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 10 तारीख को नर्स कोरोना संक्रमित पायी गयी थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसका पति एवं बेटा 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।

इसके बाद वह 20 तारीख को स्वस्थ होकर बेहला स्थिति अपने घर वापस लौटी। आरोप है कि इसके बाद से स्थानीय लोग उसे या तो नौकरी छोड़ने या फिर इलाका छोड़कर जाने को कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि उसके कारण इलाके में कोरोना संक्रमण फैल सकता है।आरोप तो यह भी है कि कचड़ा लेने आने वाले निगम के सफाई कर्मचारियों को भी स्थानीय लोगों ने उसके घर जाने से मना कर दिया। सूत्रों की मानें तो तंग आकर नर्स ने थाने में फोन कर इसकी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें : West Bengal Corona Update : सुधर रही कोलकाता की स्थिति, बिगड़ रहा अन्य जिलों का हाल

Advertisement