SSC Scam: पार्थ और अंकिता ने किया था रियल एस्टेट कारोबार में भी निवेश

पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के बेलघरिया स्थित जिस फ्लैट में छापेमारी की गई थी वहां से दो रियल एस्टेट कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं।

0
36
Partha Chatterjee & Arpita Mukherjee

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हो रहे हैं। ईडी सूत्र के अनुसार अर्पिता के बेलघरिया स्थित जिस फ्लैट में छापेमारी की गई थी वहां से दो रियल एस्टेट कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं।

जानकारी मिली है कि उन दोनों रियल एस्टेट कंपनियों का मुख्यालय इसी फ्लैट को बनाया गया था। यानी फ्लैट को रियल स्टेट कंपनी के दफ्तर के तौर पर दस्तावेज में दिखाया गया है। इसलिए जांच अधिकारियों को संदेह है कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के जरिए हासिल हुए रुपये को रियल एस्टेट कारोबार में भी लगाया होगा। इस बारे में दोनों से एक बार फिर पूछताछ शुरू हो गई है। आज उनकी चिकित्सकीय जांच के बाद दूसरे दौर की पूछताछ होगी जिसमें इस दस्तावेज के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

गौरतलब है कि बेलघरिया के फ्लैट से ईडी अधिकारियों ने 27 करोड़ नौ लाख रुपये नगद के अलावा करीब तीन करोड़ का सोने का बर्तन, चांदी के सिक्के और अन्य सामान भी बरामद किए थे।

Advertisement